पुरोला महाविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग
उत्तरकाशी। बीएल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे फैकल्टी की कमी और अन्य समस्याओं को लेकर छात्रों ने शिक्षामंत्री को एसडीएम देवानंद शर्मा तथा महाविद्यालय के प्राचार्य ड़ एके तिवारी के माध्यम से ज्ञापन दिया। पुरोला स्थित बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों ने मंगलवार को महाविद्यालय में जंतु विज्ञान, अंग्रेजी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान आदि विषयों में लंबे समय से शिक्षकों की चल रही कमी को लेकर उच्च शिक्षामंत्री ड़ धन सिंह रावत को ज्ञापन प्रेषित किया। छात्रों ने ज्ञापन के माध्यम से आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय में जंतुविज्ञान में कई माह से फैकल्टी नहीं है, जिससे छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में व्यवधान हो रहा है। इतना ही नहीं रसायन विज्ञान में मात्र एक शिक्षक तैनात है व अंग्रेजी, हिंदी और वनस्पति विज्ञान में भी शिक्षकों के एक-एक पद खाली चल रहे हैं जो कि अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। ज्ञापन में छात्रों ने कहा कि महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी तो चल ही रही इसी के साथ कला संकाय में भी कक्षा-कक्षों की कमी हो रही है, जिससे छात्र-छात्राओं को अध्ययन में बैठने के लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है , जबकि वर्तमान में 700 से अधिक छात्र-छात्राएं महाविद्यालय में अध्ययनरत हैं।
ज्ञापन के माध्यम से छात्रों ने शीघ्र महाविद्यालय की समस्याओं का निराकरण करने की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन देने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष शिवम नौडियाल, प्रतिनिधि अनुज खत्री, महिदेव राणा, पूजा, यशोदा, अखिल राणा, निखिल रावत, शीतल चौहान, नीरज पंवार, गुडिया चौहान, धीरेंद्र आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।