बागेश्वर। प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की मांग ने जोर पकड़ लिया है। डीएलएड प्रशिक्षुओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को भी दूर करने की मांग की है। डीएएलएड प्रशिक्षुओं ने ज्ञापन में कहा कि राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण कर वह चयनित हुए हैं। जिसमें प्रशिक्षु क्षैतिज और उध्र्वाधर आरक्षण के अंतर्गत हैं। एससीइआरटी ने अभिलेखों का सत्यापन किया है। उन्हें भविष्य में होने वाली चयन प्रक्रिया में टूट प्रदान की जाए। उन्होंने नियामवाली में आवश्यक संशोधन कर प्राथमिक शिक्षक भर्ती में उत्तराखंड डायट से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं का विभागीय समायोजन और प्रथम वरीयता प्रदान करने की मांग की। उन्होंने डायट प्रशिक्षुओं की संख्या के अनुसार प्राथमिक शिक्षक रिक्तियों को चरणबद्घ भरने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिससे द्विवर्षीय संस्थागत प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु वंचित नहीं रहें। इस दौरान हेमंत नयाल, नम्रता कपिल, मोनिका जोशी, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे।