लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: उत्तराखंड प्रदेश नशाबंदी परिषद ने केंद्र सरकार से लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण की मांग की है। कहा कि सरकार के आश्वासन के बाद भी आज तक मार्ग बदहाल स्थिति में पड़ा हुआ है।
परिषद के अध्यक्ष जगमोहन भारद्वाज ने इस संबंध में प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासी वर्षो से लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण की मांग उठा रहे हैं। सत्ता में आने से पहले राज्य सरकारों ने भी जनता को जल्द मार्ग निर्माण का आश्वासन दिया। लेकिन, आज भी बाद बदहाल पड़ा हुआ है। हर बार वन क्षेत्र के अंतर्गत होने के कारण मार्ग निर्माण कार्य को रोक दिया जाता है। कहा कि मार्ग निर्माण होने से कोटद्वार व हरिद्वार की जनता को इसका बेहतर लाभ मिलेगा।