जौलजीबी-धारचूला तक रेल लाइन निर्माण की मांग
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में लोस सांसद अजय टम्टा ने संसद के बजट सत्र में पहाड़ के दूरस्थ इलाकों तक रेलवे कनेक्टिविटि की मांग उठाई। साथ ही उन्होंने टनकपुर से चलने वाली पूर्णागिरि जन शताब्दी के समय को भी कम करने की मांग उठाई, ताकि यात्री पांच-छह घंटे में दिल्ली पहुंच सकें।
सांसद ने मंगलवार को संसद में बजट सत्र के दौरान टनकपुर से देहरादून के लिए रेल सेवा शुरू कराने, पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस का समय कम करने की मांग उठाई। कहा कि जन शताब्दी एक्सप्रेस की सुस्त चाल की वजह से लोग दिल्ली के लिए बसों में सफर करने को बाध्य हो रहे हैं। उन्होंने रामनगर से बांद्रा के लिए सप्ताह में तीन दिन रेल सेवा शुरू कराने, काठगोदाम से जम्मू को चलने वाली गरीब रथ सप्ताह में दो दिन चलाने, टनकपुर, काठगोदाम और रामनगर से दक्षिण भारत को रेल सेवा शुरू कराने, रामनगर-चौखुटिया-गैरसैंण रेल परियोजना में तेजी लाने की मांग उठाई। इसके अलावा सांसद ने चौखुटिया-गरुड़, बागेश्वर के लिए दस किमी टनल के माध्यम से बागेश्वर-कपकोट से जौलजीबी धारचूला तक रेल लाइन बिछाने की मांग उठाई। ताकि नेपाल और चीन सीमा से सटे सीमांत इलाके के लोगों को रेल सुविधा मिल सके।