देवाल में महाविद्यालय शीघ्र खोलने की मांग
नई टिहरी। देवाल विकासखंड में महाविद्यालय खोलने की मांग पिछले लम्बे समय से चली आ रही है, लेकिन अभी तक महाविद्यालय नहीं खुलने से देवाल के छात्रों को उच्चशिक्षा के लिए गोपेश्वर श्रीनगर, अल्मोड़ा बागेश्वर जाना पड़ रहा है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने शीघ्र देवाल में महाविद्यालय खोलने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री से की है। पूर्व जेष्ठ प्रमुख मोहन राम आर्य, पिंडारी सघंर्ष समिति के अध्यक्ष युगराज बसेड़ा, प्रधान संध पूर्व अध्यक्ष पुष्कर फरस्वार्ण, समाज सेवी सुरेन्द्र सिंह रावत, हरीश मिश्र ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे ज्ञापन में कहा कि गया है, कि देवाल विकास में 46 ग्राम पंचायतें हैं। लगभग तीस हजार की आबादी बाले देवाल में 6 इंटरकालेज 12 हाईस्कूल है। लेकिन महाविद्यालय नहीं होने से यहां के अधिकांश छात्र इंटर के बाद मैदानी क्षेत्र के लिए पलायन कर जाते है। या फिर उच्चशिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह जाते हैं। छात्रों के भविष्य को देखते हुए देवाल में महाविद्यालय की सख्त जरूरत है। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अन्य विकासखंड में महाविद्यालय खुल गए हैं, मात्र देवाल ही बचा है जहां महाविद्यालय नहीं है।