डक्टरों के तबादले निरस्त करने की मांग
चमोली। बीते सप्ताह कर्णप्रयाग अस्पताल में तैनात वरिष्ठ सर्जन ड़ राजीव शर्मा और दंत शल्यक का तबादला होने पर भले ही भाजपा कार्यकर्ता खुले तौर पर कुछ नहीं बोल रहे हों, लेकिन डक्टरों के तबादले से कई कार्यकर्ता नाखुश भी हैं। सोमवार को चमोली के पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे भाजपा नेता गणेश शाह ने सीएम को ज्ञापन भेजकर जनहित में डक्टरों का तबादला निरस्त करने की मांग की है।पूर्व जिला पंचायत सदस्य व भाजपा नेता गणेश शाह ने मंगलवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री ड़ धन सिंह रावत को पत्र भेजा। पत्र में पूर्व जिला पंचायत सदस्य गणेश शाह ने लिखा कि कर्णप्रयाग उपजिला अस्पताल पर चमोली जिले की स्वास्थ्य सुविधाएं निर्भर है। ऐसे में कर्णप्रयाग के अस्पताल से ड़ राजीव शर्मा का स्थानांतरण स्थगित किया जाना चाहिए। ड़ शर्मा स्वास्थ्य सेवाएं देने के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में भी उनकी अच्छी छवि है। बता दें कि डक्टरों के तबादले को रोकने की मांग को लेकर कर्णप्रयाग व्यापार संघ व स्थानीय जनता भी आंदोलन की चेतावनी दे चुके है। भाजपा नेता गणेश शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री ड़ धन सिंह रावत से ड़ राजीव शर्मा के स्थानांतरण को जनहित में रोकने की मांग की है।