खंड शिक्षा अधिकारी को तत्काल हटाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार बचाओ संघर्ष समिति ने दुगड्डा ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी को तत्काल हटाने की मांग की है। समिति के पदाधिकारियों ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी कोटद्वार को ज्ञापन सौंपा है।
समिति के संयोजक नागेन्द्र उनियाल ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कोटद्वार बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर विगत 20 सितंबर को कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में स्वत: स्पूर्त बंद एवं चक्काजाम रहा, लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा द्वारा इस बंद और चक्काजाम को विफल करने का अव्यवहारिक आचरण किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी दुगड्डा ने 19 सितंबर को पत्र लिखकर सभी सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों को हमेशा की भांति 20 सितंबर 2023 को भी खोलने के आदेश दिए गए। उन्होंने कहा कि जब चक्काजाम के कारण कोटद्वार के तमाम गैर सरकारी व सरकारी विद्यालय बंद हुए तो खंड शिक्षा अधिकारी ने इनमें से चुनिंदा विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए। जो कि खंड शिक्षा अधिकारी की कोटद्वार की जनता के प्रति व्यक्तिगत रंजिश को दर्शाता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही खंड शिक्षा अधिकारी को तत्काल हटाया नहीं गया तो समिति जनता के साथ आंदोलन को बाध्य होगी।