नई टिहरी : ज्ञापन में कहा कि सबसे पहले समिति के तहत निजी बोटों का संचालन किया गया था। आज चार सौ अधिक लोगों का भरण-पोषण टिहरी झील से हो रहा है। अब लाइसेंस के लिए हैसियत की मांग की गई है। हैसियत प्रमाण-पत्र बनाने में कई दिक्कत है। जेटा वेटर जल्द लाने वालों को पांच नंबर दिए जाने के नियम पर भी सवाल उठाए। जेटा वेटर, क्रूज और याट को लाटर में सम्मिलित करने की मांग की। जिन युवाओं ने पहले लाइसेंस लिए हैं, उन्हें अन्य गतिविधियों में लाइसेंस में छूट दी जाए। ज्ञापन देने वालों में समिति के कुलदीप पंवार, विजयपाल नेगी, बालम सिंह पंवार, दिनेश चंद्र पंवार, नरेंद्र, गब्बर आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)