हरिद्वार। लघु व्यापारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगवाई में नगर निगम पहुंचकर नगर आयुक्त वरुण चौधरी से मुलाकात कर कावड़ मेले के दौरान लघु व्यापारियों को परिचय पत्र दिए जाने की मांग की। मेला कंट्रोल रूम के आसपास रोड़ी बेलवाला, अलकनंदा घाट ,विष्णु घाट,चंडी चौराहा,ललतारो पुल मार्ग वाला समस्त मेला क्षेत्र से हटाए गए रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को कावड़ मेले की तर्ज पर अलग से रेड़ी पटरी बाजार बनाकर वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया।नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने कहा नगर निगम प्रशासन द्वारा सरकार के निर्देशन में रेड़ी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों का चिन्हितकरण किया जा रहा है।