चंबा-नागणी बाईपास सड़क सुधारीकरण की मांग की
नई टिहरी। क्षेत्रीय जनप्रतनिधियों ने चंबा-जौल-देवरी-नागणी बाईपास मोटर मार्ग की बदहाली पर रोष जाहिर करते हुए मोटर मार्ग की दुरुस्त करने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। कहा कि बीते कई सालों से बदहाल सड़क मार्ग को लेकर जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से लोग हैं परेशान। जल्दी मार्ग दुरुस्त न करने पर आंदोलन चेतावनी भी दी। सोमवार को क्षेत्रीय लोक कलक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर उन्होंने बदहाल सड़क मार्ग को लेकर रोष जाहिर कर कहा कि बीते 7-8 सालों से चंबा-जौल-देवरी-नागणी बाईपास मोटर मार्ग बदहाल बना हुआ है। जनप्रतनिधियों सहित प्रशासन को लगातार इसकी सूचना दी गई है, लेकिन सुधार को कोई कदम आज तक नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर सड़क की स्थिति न सुधारी तो, ग्रामीण धरना-प्रदर्शन को मजबूर होंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में स्यूटा प्रधान सुषमा, प्रधान देवरी पल्ली रितिका, पूर्व प्रधान दिनेश, बीडीसी मेंबर सावित्री देवी, विजेंद्र सेमवाल, नंद किशोर सुयाल, भगवती प्रसाद, हुकुम सिंह भंडारी, विजेंद्र चौहान, अब्बल सिंह राणा, मनोज भंडारी आदि मौजूद रहे।