जनसंख्या कानून बनाने की उठाई मांग
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन ने केंद्र सरकार से देश में जनसंख्या कानून लाने की मांग की है। इस दौरान फाउंडेशन की ओर से हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
बुधवार को जनसंख्या नियंत्रण की मांग करते हुए वक्ताओं ने कहा कि फाउंडेशन ने तीन नवंबर को देशभर के 3000 स्थानों पर प्रतिज्ञा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें तीन लाख कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। कहा कि फाउंडेशन द्वारा पिछले आठ सालों से जनसंख्या नियंत्रण कानून सहित अखंड भारत का सपना पूरा करने को लेकर देशभर में अभियान चलाया जा रहा है। उन्होनें कहा कि इस अभियान को 125 सांसदों व अनेक केंद्रीय मंत्रियों का समर्थन प्राप्त है। बताया कि जनसंख्या नियंत्रण की मांग को लेकर संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें भी ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर अनीत चावला, गोपाल, सुमित अग्रवाल, संजय, देवेंद्र सिंह, विकास पंत उपस्थित थे।