काशीपुर। सुल्तानपुर पट्टी नगर पंचायत का नाम बदलकर कौशल्यापुरी रखने पर विरोध शुरू हो गया है। मंगलवार को महिला विकास समिति के बैनर तले महिलाओं और पुरुषों ने प्रदर्शन किया और पुराना नाम लागू रखने की मांग की। उन्होंने नगर पंचायत ईओ गीता चौधरी के माध्यम से एसडीएम को ज्ञापन भेजा। महिला विकास समिति अध्यक्ष लज्जा सैनी के नेतृत्व में सुल्तानपुर पट्टी की मेन बाजार में महिलाएं और पुरुष जुटे। यहां से जुलूस निकालते हुए लोग नगर पंचायत दफ्तर पहुंचे। वहां उन्होंने ईओ गीता चौधरी को ज्ञापन दिया। जिसमें कहा कि कुछ लोगों के कहने पर सुल्तानपुर पट्टी का नाम बदलकर कौशल्यापुरी कर दिया गया है। इस आदेश से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। कहा कि अगर नगर का नाम बदला जाता है तो जरूरी कागजातों में नाम बदलवाने पड़ेंगे। इससे कई तरह की परेशानी आएंगी। यहां बड़ी संख्या में कामगार लोग रहते हैं। उनको अपना काम छोडकर कागजों को बदलवाने के लिए चक्कर काटने पड़ेंगे। लोगों ने तर्क दिया कि एक आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए लोगों को कभी काशीपुर तो कभी बाजपुर जाना पड़ता है और इसके लिए उन पर अतरिक्त खर्च का बोझ पड़ता और समय भी खराब होता है। उन्होंने मांग की है कि यहां का नाम परिवर्तित न किया जाए। ज्ञापन देने वालों में शांति, विनीता, अर्चना, मिथलेश, रूपवती, रूपकिशोरी, रामवती, गीता देवी, सावित्री आदि रहीं।