व्यापार मंडल ने की 1 जून से दुकान खुलवाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। बीते 1 महीने से व्यापारिक गतिविधियां बंद होने से व्यापारियों के सामने कई समस्याएं खड़ी हो गई है। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पौड़ी ने 1 जून से दुकान खोलने के लिए अनुमति देने की मांग की है।
प्रतिनिधि मंडल ने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर 1 जून से कोविड के नियमों के साथ दुकानों को खोलने के लिए अनुमति देने की मांग उठाई है। डीएम के माध्यम से सीएम को भेजे गए ज्ञापन में नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह नेगी, सचिव देवेंद्र रावत, कोषाध्यक्ष कुलदीप गुंसाई ने कहा है कि पिछले 1 महीने से व्यापारिक गतिविधियों पर रोक लगने से व्यापारी बहुत परेशान है। व्यापारियों के सामने बैंक की किस्त देने, किराया, बच्चों की फीस जमा करने, टैक्स, बिजली के बिलों का भुगतान करने जैसी समस्याएं खड़ी हो गई है। उन्होंने सीएम से 1 जून से कोविड के नियमों के साथ दुकानों को खोलने के लिए अनुमति देने की मांग की है।