व्यवसाइयों को पुनस्र्थापित किए जाने की मांग
श्रीनगर गढ़वाल : प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर ने अतिक्रमण में चिन्ह्ति व्यवसाइयों को पुनस्र्थापित किए जाने की मांग की है। इस संदर्भ में तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन में प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, जिला महामंत्री दिनेश पंवार, जिला उपाध्यक्ष आनंद भंडारी, जिला संयुक्त महामंत्री जगदीप रावत, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश पंवार, व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल, व्यापार सभा कोषाध्यक्ष सुमन जोशी ने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए पर्वतीय राज्य में सड़क के किनारे सड़क सीमा से बाहर हजारों व्यापारी पिछले 50-60 सालों से व्यवसाय कर रहें है। लेकिन वर्तमान में उच्च न्यायालय का हवाला देते हुए उन्हें अतिक्रमण की श्रेणी में मानते हुए चिन्हित किया जा रहा है। कहा उक्त व्यापारी कई दशकों से स्वरोजगार के माध्यम से अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। साथ ही उत्तराखंड के पर्यटन व्यवसाय में भी अपना योगदान दिया। लेकिन अब उन्हें एक सप्ताह का नोटिस देकर उनकी दुकानों को तोड़ा जा रहा है। जो किसी भी तरह से न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री से ऐसे व्यापारियों के लिए ठोस नीति बनाकर उनके पुनस्र्थापना की व्यवस्था किए जाने की मांग की है। (एजेंसी)