आवास निर्माण कार्य की किश्त जारी करने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चिन्हित परिवारों को समय पर आवास निर्माण कार्य की किश्त जारी न होने पर हैरानी व्यक्त की है।
यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत वर्ष 2017 से 2023 तक के पांच वर्षों में चिन्हित परिवारों को समय पर योजना की किस्त नहीं मिल पाई है, इस कारण उनके आवासों का निर्माण नहीं हो पाया है और वे खुले आसमान के नीचे गुजर बसर करने के लिए मजबूर हैं। कहा कि इस संबध में वे भी शासन-प्रशासन को अवगत करा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। सरकार को चिन्हित परिवारों के आवास निर्माण के लिए योजना की किस्त जारी करनी चाहिए ताकि उनके अपूर्ण आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो सके।