नैनीताल। गवर्मेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन भीमताल ने मुख्य विकास अधिकारी को सीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपकर गोल्डन कार्ड की विसंगतियां दूर करने व सेवानिवृत्त कर्मियों से 50 फीसदी अंशदान कटौती न करने की मांग की है। पेंशनरों ने सीडीओ को बताया कि ओपीडी की व्यवस्था कैशलेस की जाए। विकासखंड ओखलकांडा के अंतर्गत 2016 से पूर्व सेवानिवृत्त 252 अध्यापकों को संशोधित पेंशन कि भुगतान उप शिक्षा अधिकारी ओखलकांडा ने तीन वर्ष बीतने के उपरांत भी नहीं किया जा रहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी के आदेशों का उप शिक्षा अधिकारी ओखलकांडा ने पालन नहीं किया। इस कारण अध्यापक परेशान होने के साथ-साथ उनमें रोष व्याप्त है। यदि सेवानिवृत्त अध्यापकों की संशोधित पेंशन यथाशीघ्र निस्तारण नहीं किया तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे। यहां अध्यक्ष बीडी पलड़िया, लोकनाथ गिरी, मदन चंद्र मलकानी, प्रमोद शर्मा, रतन सिंह, गिरीश चंद्र भट्ट, बच्ची लाल रहे।