चमोली : स्यूणी मल्ली के ग्राम प्रशासक ध्यान सिंह बिष्ट ने आगरचट्टी-स्यूणी मल्ली मोटर मार्ग की मरम्मत करने की मांग ब्रिडकुल संस्था से की है। उन्होंने बताया कि तीन वर्ष पूर्व मोटर मार्ग पर डामर किया गया था। बताया कि यह मोटर मार्ग छह किमी. तक हाल ही में हुई बारिश के कारण अब जानलेवा बना हुआ है। बारिश के कारण सड़क के कई स्थानों पर पुस्ते ढह गये हैं साथ ही स्कबरों में गड्ढे बन गये हैं, जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि यदि कार्यदायी संस्था सड़क की शीघ्र मरम्मत नहीं करती है तो ग्रामीणों के साथ संस्था के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। (एजेंसी)