डीएम से की संपर्क मार्ग की मरम्मत करवाने की मांग
चमोली : राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी के छात्रसंघ ने डीएम मयूर से कैंथोली संपर्क मार्ग की मरम्मत कर छात्र-छात्राओं को आवागमन की सुविधा देने की मांग की है। छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष राणा की अगुवाई में छात्रों ने डीएम मयूर दीक्षित ज्ञापन सौंपकर कहा कि चंद्रबदनी महाविद्यालय तक आने के लिए वर्षों पूर्व अंजनीसैंण के निकट कैंथोली गांव से करीब दो किमी का संपर्क मार्ग बनाया गया था। 2004 में इस मार्ग का डामरीकरण प्रस्तावित था, लेकिन अभी तक इसका डामरीकरण नहीं हो पाया है। इस मार्ग से 15 से अधिक गांवों के छात्र-छात्राएं महाविद्यालय पहुंचते हैं। मार्ग पर पैदल चलना भी मुश्किल भरा है। बारिश के कारण इस मार्ग पर कई जगह गड्ढे हो चुके हैं और सड़क पत्थरों से भर चुकी है। (एजेंसी)