कर्णप्रयाग में पानी की किल्लत जारी
चमोली : उमट्टा में पेयजल लाइन टूटने से गुरुवार को भी कर्णप्रयाग के शक्तिनगर, राजनगर, गांधीनगर, बहुगुणानगर, पुजारीगांव, आईटीआई क्षेत्र, देवतोली, प्रेमनगर और मुख्य बाजार के लोग पीने के पानी के लिए परेशान रहे। आठ दिनों से लोग हैंड पंप और टैंकरों से पानी भर रहे हैं। हैंड पंपों पर रात 11 बजे तक लोग पानी भरने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। गुरुवार को घटगाड़ की योजना से पानी की सप्लाई हुई, लेकिन ऊंचाई वाले घरों में नहीं पहुंचा। अनूप डिमरी, पीएस राणा, देवराज रावत, महेश हटवाल का कहना है कि पानी न आने से कपड़े नहीं धो पा रहे हैं व खाना बनाने में भी दिक्कत हो रही है। (एजेंसी)