वनराजि बाहुल्य क्षेत्र खेतार कन्याल में वैक्सीनेशन की मांग
पिथौरागढ़। डीडीहाट क्षेत्र का दूरस्थ इलाका वनराजि बहुल्य गांव खेतार कन्याल में वैक्सीनेशन केन्द्र खोलने की मांग की है। शनिवार को खेतार कन्याल ग्राम पंचायत के प्रधान महेश कन्याल ने सीएमओ को ज्ञापन दिया। जिसमें कहा है कि ग्राम पंचायत बनराजि बहुल्य क्षेत्र है। जहां से लोगों को तीन गुना किराया देकर वैक्सीनेशन के लिए डीडीहाट सीएचसी जाना पड़ रहा है। इससे गरीब व असहाय जनता को खासा दिक्कतें हो रही हैं। कहा है कि क्षेत्र में अब तक महज आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ही वैक्सीन लग पाई है। अन्य ग्रामीण अब भी वैक्सीनेशन को तरस रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र में वैक्सीनेशन के लिए पंचायत घर और नेटवर्क की पूरी सुविधा करने को कहा है। जिससे जनता को वैक्सीन लग सके।