अटोमेटिक फिटनेस को वापस लेने की मांग, टैक्सियों के पहिये रखे जाम
नई टिहरी। चंबा नई टिहरी टैक्सी वेलफेयर ऐशो़ ने सवारी वाहनों के अटोमेटिक फिटनेस टेस्टिंग के विरोध में टैक्सियों के पहियों को जाम रखा। टैक्सी संचालकों और चालकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते अटोमेटिक फिटनेस को वापस लेने की मांग की है। मंगलवार को चंबा नई टिहरी टैक्सी वेलफेयर ऐशो़ने नई टिहरी चंबा मार्ग पर टैक्सियों का संचालन बंद रखा। टैक्सी यूनियन संगठन के अध्यक्ष उत्तम सिंह तड़ियाल ने कहा प्रदेश सरकार सवारी वाहन को लेकर आये दिन कई प्रकार के नये नियम बनाने में लगी, जिससे वाहन संचालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा सरकार ने सवारी वाहनों के अटोमेटिक फिटनेस टेस्टिंग का जो नियम लागू किया है, वह वाहन संचालकों के हित में नहीं है। उन्होंने सरकार से वाहनों की फिटनेस टेस्टिंग पूर्व की भांति रखने की मांग की है। कहा विरोध के बावजूद सरकार ने वाहनों के फिटनेस का नियम वापस नहीं लिया तो वाहन संचालकों को आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा। विरोध जताने वालों में काशीराम जुयाल,आशाराम डबराल, विरेंद्र सिंह नेगी, बलवंत रमोला, राजवीर नेगी, नरेश रमोला,मनीष रमोला, राजेश रमोला, जलम सिंह नेगी, ओम प्रकाश, बबलू नेगी, अजय नेगी आदि शामिल थे।