कोटद्वार से रेल सेवाओं के विस्तार की उठाई मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नागरिक मंच ने कोटद्वार से रेल सेवाओं में विस्तार की मांग की है। कहा कि गढ़वाल सैन्य बहुल्य क्षेत्र है। ऐसे में यदि सेवाओं में विस्तार किया जाता है तो इसका सैनिकों को काफी लाभ मिलेगा।
इस संबंध में मंच के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश नैथानी व सचिव अतुल भट्ट ने रेल मंत्री को ज्ञापन भेजा। बताया कि कोटद्वार से आनंद बिहार टर्मिनल सेवा प्रारंभ होने से क्षेत्रवासियों को इसका बेहतर लाभ मिल रहा है। कहा कि दोपहर में कोटद्वार पहुंचने वाली रेल यान धुलाई के लिए 25 किलोमीटर दूर नजीबाबाद जाती है। यदि इस दौरान यात्रियों को लेकर भी यह रेल जाएगी तो इससे सवारियों को लाभ मिलेगा। कहा कि कोटद्वार से मुंबई, कलकत्ता, जम्मू तक भी रेल सेवाओं का विस्तार किया जाना चाहिए।