पुल के मरम्मतीकरण की उठार्ई मांग
श्रीनगर गढ़वाल : विकासखण्ड कीर्तिनगर के अंतर्गत दुगड्डा-गहड पुल जर्जर स्थिति में पड़ा हुआ है। रख-रखाव न होने के कारण पुल कभी भी धरासायी हो सकता है। सामाजिक कार्यकर्ता मनोज चमोली ने बताया कि दुगड्डा-गहड़ पैदल पुल कड़ाकोट पट्टी के बडोन, बिनानी, गहड समेत मलेथा एवं डागर पट्टी के दर्जनों गांवों को आपस में जोड़ता है। इस मार्ग से स्कूल छात्र-छात्राएं, आमजनमानस और पशु भी आवागमन करते हैं, लेकिन बीते 10 वर्षों से जीर्ण-क्षीर्ण पड़े पुल को लोक निर्माण द्वारा कोई सुध नहीं ली गई है। पुल के मरम्मतीकरण को लेकर कई बार लोनिवि अधिकारियों को बताया गया, बावजूद भी पुल की स्थिति जस की तस बनी हुई है। कहा कि लोनिवि विभाग द्वारा पुल की स्थिति को देखते हुए चेतावनी बोर्ड लगाकर केवल इतिश्री कर दी गई है। उन्होंने लोनिवि विभाग से जल्द दुगड्डा-गहड़ पैदल पुल के मरम्मतीकरण किए जाने की मांग की है। (एजेंसी)