गैरसैंण में एनएच पर पड़े गड्ढे भरने की उठार्ई मांग
चमोली : कर्णप्रयाग-नैनीताल हाईवे पर पांडुवाखाल से दिवालीखाल तक सड़क पर पड़े गड्ढे भरने की मांग रामगंगा टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने एनएच प्रशासन से की है। यूनियन के अध्यक्ष मनमोहन परसारा ने बताया कि अल्मोड़ा जनपद के पांडुवाखाल से दिवालीखाल के बीच 28 किमी. के दायरे में सड़क पर कई स्थानों पर बारिश के बाद बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। साथ ही कई स्थानों पर सड़क पर स्लिप आए हुए है, जिससे सड़क के नीचे की ओर बनी दीवारें ढहने से दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है। टैक्सी संचालक सुरेन्द्र पंवार का कहना है कि मेहलचौंरी, दाडिमडाली, गैरसैंण तथा सलियाणां बैंड क्षेत्र में हाईवे पर कई स्थानों पर खड्ढे पड़े हैं, लेकिन राजमार्ग प्राधिकरण उन्हें ठीक नहीं कर रहा है। इस संबंध में एनएच के जेई आशुतोष शर्मा का कहना था कि प्राधिकरण को फोटो सहित सूचना प्रेषित कर दी है। टेंडर होने पर कार्य प्रारंभ किया जाएगा। (एजेंसी)