नौली से धोतीधार तक सड़क बनाने की मांग
चमोली। चमोली जिले के पोखरी विकासखंड की क्षेत्रीय ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि नौली से धोतीधार तक सड़क का निर्माण कराया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क निर्माण की लोग लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं। ग्रामीणों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। क्षेत्रीय ग्रामीणों की नौली गांव में बैठक हुई। ग्रामीणों का कहना है कि हापला से धोतीधार तक सड़क का शिलान्यास 1997 में तत्कालीन केंद्रीय मंत्री भुवन चंद्र खुडूड़ी ने किया था। नौली तक करीब 16 किमी सड़क तो काफी पहले बन चुकी है। लेकिन नौली से धोतीधार तक करीब 14 किमी सड़क निर्माण शेष है। कांडई चंद्रशिला के प्रधान नवीन राणा, रडुवा के प्रधान प्रदीप बर्त्वाल, पाटी जखमाला के प्रधान प्रेम सिंह नेगी, मसोली के प्रधान देवेंद्र लाल, कलसीर के प्रधान इंद्रेश राणा, नौली के प्रधान सत्येंद्र सिंह, नैल के प्रधान संजय रमोला, किशन सिंह, मयंक सिंह, देवेंद्र सिंह, धीरेंद्र आदि ने कहा कि सड़क निर्माण से ग्रामीणों को आवाजाही में सहुलियत होती तथा क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियां भी बढ़ जाएंगी।