निर्माण मजदूरों के पंजीकरण में तेजी लाने की मांग
हल्द्वानी। निर्माण मजदूरों का श्रम विभाग के वेलफेयर बोर्ड में पंजीकरण और हित लाभ वितरण में तेजी लाने की मांग की गई है। गुरुवार को निर्माण मजदूर यूनियन की बैठक का आयोजन यूनियन कार्यालय बरेली रोड में किया गया। यूनियन के महामंत्री ललित मटियाली ने कहा कि पिछले तीन साल से निर्माण मजदूरों को साइकिल और टूल किट का वितरण नहीं किया गया है। मांग की गई की कि निर्माण मजदूरों के पंजीकरण में तेजी लाई जाए और उन्हें ईएसआई और ईपीएफ के दायरे में लाया जाए। बैठक में यूनियन का जिला सम्मेलन जल्द कराने पर फैसला लिया गया। इस दौरान उत्तम दास, श्याम पद, धनंजय, नमिता सरकार, विशन दत्त, हरीश जोशी, कमल किशोर भट्ट आदि मौजूद रहे।