काशीरामपुर तल्ला में पेयजल व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नं. 6 काशीरामपुर तल्ला के लोगों ने वार्ड में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने की मांग की है। कहा कि व्यवस्थाएं बेहतर न होने के कारण वार्ड वासियों को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है।
पेयजल आपूर्ति बेहतर न होने का आरोप लगाते हुए वार्ड वासियों ने पार्षद सूरज कांति के नेतृत्व में जल संस्थान के प्रति रोष व्यक्त किया। पार्षद ने कहा कि उनके वार्ड के लिए जिस नलकूप से पानी की आपूर्ति की जाती है वहां से कभी पानी छोड़ा जाता है, कभी नहीं। कहा कि इस संबध में वह विभाग के अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। चेतावनी दी कि समस्या का समाधान होने पर वह जन सहयोग से उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। रोष व्यक्त करने वालों में बसंती देवी, दीपा देवी, आरती रावत, रीना चौहान और गबर सिंह रावत सहित अन्य लोग शामिल रहे।