गाँवों में हैंड पंप लगाने की मांग
अल्मोड़ा। राज्य आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड को पत्र लिखकर जालबगड़ी, डालाकोट, मौनी गांवों में हैंडपंप लगाने की मांग की। पत्र में कहा गया है कि ये गांव ऊंचाई पर शुष्क स्थानों पर स्थित हैं। इन गांवों के लिए बहुत दूर धौनी गधेरे से पेयजल योजनाएं बनीं हैं। गर्मी में स्रोत पर पानी की कमी, बरसात में जगह-जगह भू स्खलन से लाइनों के टूटने, जंगल में अन्य कारणों से लाइनों के बाधित होने के कारण इन गांवों में प्राय: पेयजल व्यवस्था बाधित होती रहती है। जंगली इलाकों से होकर बनाई गई योजना कई बार कई दिनों तक ठीक नहीं हो पाती जिससे गर्मी में अनेक बार अल्मोड़ा जिला मुख्यालय से टैंकर भेजकर गांववासियों को पेयजल आपूर्ति करनी पड़ती है। इसलिए इन गांवों में सर्वे कर उचित स्थानों में हेंड पंप लगाए जाने की मांग की गई है। पत्र में ब्रह्मा नन्द डालाकोटी, सदस्य जिला पंचायत शिवराज बनौला, नवीन डालाकोटी ने हस्ताक्षर किए हैं।