अनूप बिहार कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम के अंतर्गत वार्ड नंबर 6 काशीरामपुर तल्ला के अंतर्गत आने वाली अनूप विहार कालोनी निवासियों ने स्ट्रीट लाइट लगाने और वार्ड को शहर से जोड़ने वाली पुलिया के शीघ्र निर्माण की मांग की है। इस संबंध में कालोनी निवासियों ने पार्षद सूरज कांती के नेतृत्व में मेयर हेमलता नेगी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि उनके वार्ड में अभी तक स्ट्रीट लाइटें नहीं लग पाई हैं। इस कारण लोगों को रात में चलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं उनके वार्ड को शहर से जोड़ने वाली पुलिया भारी बारिश में आई बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो चुकी है। ऐसे में उन्हें मुख्य शहर तक पहुंचने के लिए लंबे रास्ते से होकर आना पड़ रहा है। ज्ञापन में मेयर से पुलिया के शीघ्र निर्माण के लिए लोनिवि को निर्देशित करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में राजेश्वरी रावत, संगीता रावत, यशोदा कंडारी, गुड्डी देवी, मालती देवी, गोदांबरी रावत और गीता रावत सहित अन्य महिलाएं शामिल रही।