बंग्लों की कांडी को नगर पंचायत से बाहर रखने की मांग

Spread the love

नई टिहरी । ग्राम बंग्लो की कांडी के दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को डीएम मयूर दीक्षित से मुलाकात कर बंग्लों की कांडी को प्रस्तावित नगर पंचायत से बाहर रखने की मांग की। जबरन नगर पंचायत में शामिल करने पर आंदोलन की चेतावनी ग्रामीणों ने दी। सोमवार को डीएम को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो नगर पंचायत बनाने की घोषणा की है। उसमें बंग्लों की कांडी को किसी भी हाल में शामिल न करने की मांग ग्रामीणों की है, लेकिन उसके बाद भी कैबिनेट में इस बाबत प्रस्ताव लाया गया है। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि बंग्लों की कांडी पंचायत राज व्यवस्था में खुश है। गांव में हर छोटे-बड़े फैसले को आपस में बैठकर निपटा लिया जाता है। जबकि नगर पंचायत में शामिल होने के बाद ग्रामीणों की समस्याएं गौंण हो जायेंगी। जिससे गांव का विकास उस तरह से नहीं हो पायेगा। जिस तरह से ग्रामीण चाहते हैं। इसलिए नगर पंचायत में बंग्लों की कांडी को किसी भी हाल में शामिल न किया जाय। यदि ऐसा जबरन किया जाता है, तो ग्रामीण इसका विरोध र्केपटीफाल में करेंगे। आगामी 20 नवंबर को इसके विरोध के लिए ग्रामीण र्केपटी में एकत्र होंगे। यदि फिर में ग्रामीणों की यह मांग न मानी तो आंदोलन को तेज किया जायेगा। इस मौके पर गांव के प्रधान सुंदर सिंह सहित राजेंद्र प्रसाद नौटियाल, श्याम सुंदर मैथिल, करण सिंह, सोबन सिंह रावत, दिनेश सेमवाल, धर्मेंद्र पंवार, भरत सिंह रावत, मंजित रावत, प्रदीप नौटियाल, अशोक नौटियाल, अर्जुन सिंह, कैलाश रावत, नरेंद्र सेमवाल, रमेश रावत, सुमन, विजय सिंह, गौतम, आशीष, रोहित, विपिन, अंकित सहित दर्जनों मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *