v
चमोली। सेना की 288 मीडियम रेजीमेंट की बाइक रैली जोशीमठ होते हुए सीमांत गांव मलारी पहुंची। लोगों को बताया कि सेना हमेशा आमजन के साथ है। देश की सरहदें पूरी तरह से सुरक्षित हैं। दल ने मलारी में प्राथमिक उपचार शिविर का आयोजन कर लोगों को निशुल्क दवा बांटी। देश प्रथम व सदैव प्रथम, युवा वर्ग को सेना में भर्ती होने को प्रेरित करने का लक्ष्य लेकर 30 अक्तूबर से 8 नवंबर तक इस रैली का आयोजन किया जा रहा है। दल का नेतृतव कर रहे लेफ्टिनेंट कर्नल अजय कुमार ने कहा कि उत्तराखंड को सैन्य प्रदेश कहा जाता है।