प्राथमिक शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर रखने की मांग
अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारणी की ओर से बुधवार बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर बीआरसी एवं सीआरसी के पदों पर प्रतिनियुक्ति में होने जा रही नियुक्ति पर चर्चा की गई। शिक्षक भवन लक्ष्मेश्वर के सभागार में आयोजित बैठक में पदाधिकारियों ने ब्लक रिसोर्स पर्सन बीआरसी व क्लस्टर रिसोर्स पर्सन सीआरसी के पदों पर प्रारंभिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों को ही प्रतिनियुक्ति पर रखे जाने, डायट में भी प्रारंभिक शिक्षकों को ही प्रतिनियुक्ति पर रखने की मांग उठाई। उन्होंने एक स्वर में कहा कि अगर बीआरसी व सीआरसी के पदों पर प्रारंभिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों से इतर प्रतिनियुक्ति की गई तो प्रारंभिक शिक्षक संघ इसका विरोध करेगा और शिक्षक आंदोलन करने को मजबूर होंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष किशोर जोशी, जिला मंत्री जगदीश सिंह भंडारी, कोषाध्यक्ष मनोज बिष्ट, गिरिजा भूषण जोशी, प्रकाश जोशी, सुरेंद्र भंडारी, चंद्रशेखर नेगी आदि मौजूद रहे।