रुद्रप्रयाग : नगर उद्योग व्यापार मंडल अगस्त्यमुनि के व्यापारियों ने आगामी कावड़ यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस से सख्त गाइडलाइन जारी करने की मांग की है। व्यापारियों ने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान बाजारों की मुख्य सड़कों पर पैदल चलने वाले स्कूली बच्चों व लागों को काफी मुश्किलें उठानी पड़ती है जबकि दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में नगर उद्योग व्यापार संघ अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह नेगी, महामंत्री मनीष बिष्ट व कोषाध्यक्ष विक्रम नेगी ने कहा कि कुछ दिनों बाद कावड़ यात्रा शुरू होने जा रही है। यात्रा में देश के विभिन्न राज्यों से भारी संख्या में कांवड़िए अपने दोपहिया वाहनों से केदारनाथ धाम पहुंचते हैं। इसमें कुछ लोग आस्था का गलत फायदा उठाते हुए वाहनों का साइलेंसर निकालकर व यातायात नियमों को ताक में रखकर चलते है। जिस कारण जनपद के मुख्य बाजारों में स्कूली बच्चों व पैदल चलने वाले आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में व्यापारियों ने जिला प्रशासन और पुलिस से कठोर गाइडलाइन जारी करने की मांग की है। व्यापारियों का कहना था कि नगर पंचायत अगस्त्युनि क्षेत्र के मुख्य बाजार व विद्यालयों के समीप कुछ स्थानों पर स्पीड़ ब्रेकर बनाए जाएं। कहना था कि स्पीड ब्रेकर लगने पर वाहन दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा। (एजेंसी)