अलकनंदा न्यू महिला छात्रावास खोलने की मांग
श्रीनगर गढ़वाल : आर्यन छात्र संगठन की ओर से गढ़वाल विवि के मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. दीपक कुमार से छात्रावासी छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान की मांग की। इस दौरान निवर्तमान छात्र संघ सचिव सम्राट राणा, पूर्व सचिव देवकांत देवराड़ी, प्रदीप सिंह रावत एवं आकाश रतूड़ी ने कहा कि लॉ छात्रावासों की कई कमरों की स्थिति जर्जर बनी हुई है, सीलन होने से छात्रों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा जब तक छात्रावासों की स्थिति सुधर नहीं जाती है तब तक उनके लिए अन्य वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। उन्होंने महिला छात्रावासों में टाइमिंग 9 बजे तक किए जाने, अलकनंदा न्यू महिला छात्रावास को जल्द से जल्द खोले जाने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो उन्हें आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। (एजेंसी)