जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : नयारघाटी चिह्नित उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सतपुली के अध्यक्ष पुष्पेंद्र राणा ने सतपुली के बिलखेत से हेली सेवा शुरू करने और सतपुली में चारधाम यात्रा का रजिस्टे्रशन केंद्र खोलने की मांग की है। प्रेस को जारी बयान में आंदोलनकारी ने चारधाम यात्रा का कोटद्वार के साथ ही सतपुली में भी रजिस्ट्रेशन केंद्र खोले जाने की सिफारिश की है। जिससे कि कोटद्वार के रास्ते आने वाले यात्रियों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा की चार धाम यात्रा की वापसी पौड़ी सतपुली कोटदार के रास्ते की जाए। जिससे कि यहां के स्थानीय लोगों को स्वरोजगार व लगातार पौड़ी जनपद में होते पलायन पर रोक लग सके।