जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शहर में जगह-जगह पेयजल लाइन लीकेज हो रही है। जिससे हजारों लीटर पेयजल सड़कों पर बहकर बर्बाद हो रहा है। लेकिन जल संस्थान पेयजल लाइन को दुरुस्त तक नहीं कर रहा है, जहां जल संस्थान दूसरों को एक-एक बूंद पानी बचाने का संदेश दे रहा है. वहीं, जल संस्थान लीकेज के माध्यम से रोजाना लाखों लीटर पानी बहा रहा है। वहीं, जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि जहां से भी लीकेज की शिकायतें मिल रही है, वहां लीकेज को ठीक किया जा रहा है।
गर्मियां शुरू होते ही एक ओर जहां पेयजल किल्लत शुरू होने लगी है, वहीं दूसरी ओर शहर के लोअर बाजार, कांडई और च्वींचा गांव में कई स्थानों में पेयजल लाइन लीकेज हो रही है। जिससे हर दिन हजारों लीटर पेयजल सड़कों और नालियों में बहकर बर्बाद हो रहा है। वार्ड नंबर 5 के पूर्व सभासद मो. आसिफ ने बताया कि पिछले लंबे समय से उनकी दुकान के पास पेयजल लाइन लीकेज हो रही है। जिससे हजारों लीटर पेयजल सड़कों पर बहकर बर्बाद हो रहा है। शहर के कांडई गांव, च्वींचा गांव में कई जगहों पर पेयजल लाइन लीकेज हो रही है। वहीं, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता एसके रॉय का कहना है कि जहां से भी लीकेज की शिकायत मिल रही है वहां लीकेज को ठीक करने का काम किया जा रहा है।