जर्जर पेयजल लाइन बदलने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत अपर कालाबड़ के वाशिंदों ने जर्जर पेयजल लइनों को बदलने की मांग की है। कहा कि क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों से पानी लीक होकर सड़क पर बहता रहता है। जिससे वार्ड वासियों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता।
वार्ड वासियों ने जल संस्थान व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समस्याओं के निराकरण की मांग की है। वार्डवासी सुनील कुमार, ऊषा देवी, मुन्नी देवी ने बताया कि उनके वार्ड में लोक निर्माण विभाग कालोनी के समीप स्थित नलकूप से पेयजल आपूर्ति की जाती है। लेकिन, जर्जर हो चुकी पेयजल लाइनों के कारण घरों में पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पाता। नतीजा वार्ड वासियों को पूरे दिन पानी की तलाश में भटकना पड़ता है। कहा कि समस्या को गंभीरता से लेते हुए पुरानी पेयजल लाइनों को बदला जाना चाहिए।