-सड़क का सर्वे मंदिर के नीचे से करने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री ताड़केश्वर धाम के नजदीक स्थित जय भोगू अग्री कौली गंगा मंदिर समिति के पदाधिकारियों व स्थानीय ग्रामीणों ने ग्राम सभा पास्ता से ताड़केश्वर धाम तक के लिए बनने वाली सड़क का सर्वे मंदिर के नीचे से करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मंदिर के ऊपर से सड़क बनने से मंदिर व जल स्रोत को खतरा पैदा हो सकता है।
इस संबध में समिति व ग्रामीणों की ओर से लोनिवि लैंसडाउन के अधिशासी अभियंता को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि पास्ता से ताड़केश्वर धाम तक बनने वाली सड़क का सर्वे गंगा मंदिर के ऊपर से किया गया है। मंदिर के ऊपर बांज के पेड़ों का घना जंगल है जो मंदिर के समीप बहने वाले जल स्रोत को बचाए हुए है। ऐसे में सड़क की कटिंग से जल धारा भी सूख सकती है और मंदिर को भी खतरा पैदा हो सकता है। इससे क्षेत्रीय ग्रामीणों में आक्रोश पनपने की संभावना भी है। इसलिए सड़क का सर्वे मंदिर के नीचे से किया जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में समिति अध्यक्ष डा. सुरेंद्र प्रसाद, सचिव भरत सिंह सहित धर्म सिंह, महावीर सिंह, राकेश चंद्र, रमेश चंद्र, सतीश चंद्र, दिनेश चंद्र, कुलदीप सिंह, गणेश सिंह, अंजू देवी और मनोरमा देवी सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे।