टिहरी झील में गंद्गी डालने वाली होटल कंपनी पर कार्रवाई की मांग की
नई टिहरी। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डीएम डा़ सौरभ गहरवार को ज्ञापन सौंपकर फ्लोटिंग हट की गंद्गी टिहरी झील में डालने वाली होटल कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई न हुई तो व्यापारी व स्थानीय लोग फ्लोटिंग हट पर तालाबंदी करने को मजबूर होंगे। बुधवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डीएम डा़ सौरभ से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से डीएम को अवगत कराया गया कि पीपीपी मोड पर फ्लोटिंग हट का संचालन कर रही एक होटल कंपनी फ्लोटिंग हट का मलबा व सीवरेज सीधे टिहरी झील में डाल रही है। सीवरेज के एसटीपी के साथ ही कई मानक पूरी न करने वाली होटल कंपनी लगातार झील में गंदा डालकर धार्मिक भावनओं को आहत कर रही है। झील का पानी नई टिहरी सहित तमाम क्षेत्रों के लिए पीने के प्रयोग में लाते हैं। इस जानकारी के बावजूद शासन ने होटल संचालन की अनुमति दी है। यदि होटल कंपनी पर कार्रवाई न हुई तो व्यापारी व स्थानीय लोग फ्लोटिंग हट पर तालाबंदी करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों में नई टिहरी व्यापार मंडल के अध्यक्ष ज्योति डोभाल, प्रदेश सचिव व्यापार मंडल अतीक अहमद, माहताब सहित कई शामिल रहे।