भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच और सरकार को बर्खास्त करने की मांग की
यूथ और युवा कांग्रेस ने किया भर्ती घोटाले के विरोध में प्रदर्शन, फूंका पुतला
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा में धांधली पर यूथ कांग्रेस व युवा कांग्रेस ने आक्रोश जताया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं युवा कांग्रेस ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराने और राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग उठाई है।
पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा में धांधली के विरोध में शुक्रवार को यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आयुष भंडारी के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने पुराने डीएम कार्यालय के आगे सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं, युवा कांग्रेस ने डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजते हुए भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच करवाते हुए राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आशीष नेगी, जिलाध्यक्ष मोहित सिंह ने कहा कि बीती 8 जनवरी को हुई पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा में धांधली से युवा अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। इससे पूर्व जेई, एई व प्रवक्ता भर्ती में भी धांधली की शिकायत सामने आ रही है। सरकार कोई भी भर्ती परीक्षा करवाने में सक्षम नहीं है। कहा कि सरकार बार-बार युवाओ को ठगने का काम कर रही है। पुतला दहन करने वालों में अनीता रावत, भरत रावत, अर्जुन गोदियाल, आदित्य, दिवाकर, शुभंकर आदि थे।