क्रशर संचालकों से बकाया भुगतान की मांग की
चम्पावत। शारदा नदी के खनन कारोबारियों ने क्रशर संचालकों पर बकाया भुगतान न करने का आरोप लगाया है। कारोबारियों ने एक सप्ताह के भीतर भुगतान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। कारोबारी अमन ठाकुर ने बताया कि बीते दस अप्रैल को अंतिम बार उनसे खनन सामाग्री क्रशर संचालकों ने थी। जिसके बाद भुगतान के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। कारोबारियों का कहना है कि क्रशर संचालकों के पास करीब तीन सौ से अधिक लोगों का बकाया चुकाना बाकी है। जिनमें लाखों रुपये शेष हैं। कहा कि भुगतान न होने के कारण परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो गया है। इधर, क्रशर संचालक अनुज अग्रवाल का कहना है कि सभी कारोबारियों को एक-एक करके भुगतान किया जा रहा है। बताया कि लक्ष्य और क्षमता के मुताबिक माल खरीदा जा रहा है। कारोबारियों का कहना है कि भुगतान न होने पर आंदोलन से पूर्व प्रशासन को ज्ञापन दिया जाएगा और अंतिम अल्टीमेट जारी किया जाएगा।