सीआर लिखने की व्यवस्था जल्द से जल्द लागू करने की मांग की
पिथौरागढ़। पंचायत प्रतिनिधियों ने अधिकारियों की सीआर लिखने के मामले में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पहल का स्वागत किया है। उन्होंने सीआर लिखने की व्यवस्था जल्द से जल्द लागू करने की मांग की है। शुक्रवार को विण ब्लाक प्रमुख लक्ष्मी गोस्वामी ने कहा कि पहले राज्य में नारायण दत्त तिवारी सरकार में सीआर लिखने की व्यवस्था थी। मंत्रियों को नौकरशाहों की एसीआर,जिला पंचायत अध्यक्ष को डीएम व ब्लाक प्रमुख को बीडीओ की सीआर लिखने का अधिकार मिला था। नौकरशाही के दबाब में इसे खत्म कर दिया और ब्यूरोक्रेट्स बेलगाम हो गए। कहा कि जनप्रतिनिधि जनता के लिए रात-दिन मेहनत करते हैं। विकास कार्यो के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हैं, लेकिन अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर अंकुश लगाने के लिए ही जनप्रतिनिधियों के पास कोई अधिकार नहीं हैं। जिससे कई बार अधिकारी जनता के प्रति लापरवाह हो जाते हैं। महत्वपूर्ण बैठकों में अधिकारियों का नदारद रहना इसका एक उदाहरण है। मूनाकोट ब्लाक प्रमुख नीमा वल्दिया,ज्येष्ठ प्रमुख गजेंद्र सिंह,कनिष्क प्रमुख रोहित कोहली,ग्राम प्रधान संगठन के महिपाल वल्दिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सीआर की व्यवस्था लागू कराने की मांग की है।