एक समान सेवा नियमावली लागू करने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने प्रदेश के सभी अभियांत्रिकी विभागों में एक समान सेवा नियमावली लागू किए जाने की मांग की है। महासंघ 12 सूत्रीय मांगों के समाधान को लेकर बीते एक अप्रैल से चरणवद्ध आंदोलन कर रहा है। महासंघ ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय में प्रस्तावित धरना स्थगित कर सिर्फ ज्ञापन भेजा।
शुक्रवार को उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिलाधिकारी पौड़ी ईला गिरी से मुलाकात की। इस मौके पर महासंघ के जिलाध्यक्ष ई. मुकेश कुमार व जिला सचिव ई. कौशिद अली ने बताया कि अपर सहायक अभियंता के वेतन में कई विसंगतियां हैं। जिन्हें दूर नहीं किया जा रहा है। कहा 2015 में शासनादेश के अनुसार कनिष्ठ अभियंता व अपर सहायक अभियंता की 10 साल की सेवा के बाद सहायक अभियंता का ग्रेड वेतन 5400 होगा। कहा प्रदेश के तीनों ऊर्जा निगमों में कनिष्ठ अभियंता से सहायक अभियंता पद पर पदोन्नति कोटा 40 से बढ़ाकर 50 फीसदी किया जाय। डिग्रीधारी कनिष्ठ अभियंता का पदोन्नति कोटा 8.33 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया जाय। उन्होंने कहा कि लघु सिंचाई विभाग में वर्ष 2013 के बाद नियुक्त कनिष्ठ अभियंताओं को अपर सहायक अभियंता पदनाम व ग्रेड पे लाभ प्रदान किया जाय। महासंघ पदाधिकारियों ने बताया कि 12 सूत्रीय मांगों के समाधान को लेकर 1 अप्रैल से चरणवद्ध आंदोलन कर रहा है। लेकिन अभी तक सरकार की ओर से ठोस निर्णय नहीं लिय गया है। कहा समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन उग्र किया जाएगा। इस दौरान महासंघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष पौड़ी प्रवीण राणा, सचिव शानु कुमार, अजय कुमार, मयंक शैली, जीएस कोंडल, प्रदीप मंमगाई, प्रशांत चौहान, गजेंद्र, अजीत, हरीश, मौ. इस्लाम, नदीम अहमद आदि मौजूद रहे।