श्रीनगर में सीजीएचएस की डिस्पेंशरी खोलने की मांग की
श्रीनगर गढ़वाल : पूर्व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कार्मिक संगठन के अध्यक्ष कीर्ति सिंह कैंतुरा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसबी श्रीनगर के उप महानिरीक्षक पी बेहरा से मुलाकात की। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कार्मिक संगठन ने श्रीनगर गढ़वाल में सीजीएचएस (सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम) की डिस्पेंसरी खोले जाने की मांग की। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि सेवानिवृत्त अद्र्धसैनिक बल के कार्मिकों को उपचार के लिए देहरादून जाने को मजबूर होना पड़ता है।
इस मौके पर कैंतुरा ने कहा कि उपनल में केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिकों का पंजीकरण होता था। लेकिन अब इस पंजीकरण को बंद कर दिया गया है। जबकि कार्मिक उपनल के माध्यम से नौकरी की इच्छा रखते हैं। कहा उत्तराखंड पूर्व सैनिक कल्याण निगम में केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिकों के पंजीकरण को पुन: शुरू करवाया जाय। उन्होंने कहा श्रीनगर में सीजीएचएस की डिस्पेंसरी खोले जाने को लेकर संगठन लगातार मांग करता आ रहा है। जिसे जल्द से जल्द साकार रूप दिया जाय। अध्यक्ष कैंतुरा ने कहा कि श्रीनगर सीपीसी (सेंट्रल पुलिस कैंटीन) में दोपहिया व चौपहिया वाहनों की खरीद के लिए सेवारत व सेवानिवृत्त कार्मिकों को अनुमति दी जाय। साथ ही सीपीसी के सामान को जीएसटी मुक्त रखा जाय। संगठन ने जिला स्तर पर सैनिक कल्याण बोर्ड की तर्ज पर केंद्रीय अद्र्धसैनिक बोर्ड बनाए जाने की मांग की। इस दौरान उप महानिरीक्षक बेहरा ने संगठन की मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिया। इस अवसर पर चंदन सिंह बिष्ट, दान सिंह कंडारी, सुरेंद्र चौहान, केशवानंद बहुगुणा आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)