बीएड टीईटी की मैरिट जारी करने की मांग की
देहरादून। शिक्षक भर्ती में पद बढ़ाकर राज्य स्तर पर बीएड टीईटी की मैरिट जल्द जारी की जाए। जिसमें बैकलाग और सामान्य पद शामिल हों। बीएड टीईटी मेरिट संगठन ने ये मांग उठायी है। संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से उनके आवास पर मिला था। प्रदेश उपाध्यक्ष पवन चौहान ने बताया कि गतिमान शिक्षक भर्ती 436 पदो पे भर्ती हो रही है। जिसमें उर्दू के 65 पद, एससी-एसटी व ओबीसी के 268 पद और सामान्य के मात्र 103 पद शामिल हैं। प्राथमिकता डीएलएड को दिए जाने के कारण बीएड अभ्यर्थियों के लिए पद नहीं बच पा रहे हैं। ऐसे में भर्ती के पद बढ़ाए जाने जरूरी हैं। मांग की कि अगले मार्च तक खाली होने वाले सभी पदों को इस भर्ती में शामिल किया जाए। इसके बाद बीएड टीईटी की मैरिट बनाई जाए। पवन के अनुसार इस पर शिक्षा मंत्री ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में सूरज कुमार, पंकज कुमार,रॉबिन सिंह,बॉबी सिंह,आशीष प्रभाकर,दान सिंह बोरा, योगेंद्र सिंह,पुष्पेन्द्र सिंह, विकास सक्सेना,प्रियांशु चौहान,ब्रिज भूषण, त्रिलोचना निराला,ज्योत्सना टम्टा,पल्लवी गर्ग,कविता रानी और वीर सिंह आदि रहे।