डीडीए समाप्ति का शासनादेश जारी करने की मांग
अल्मोड़ा। सर्वदलीय संघर्ष समिति ने पर्वतीय क्षेत्रों से जिला विकास प्राधिकरण की व्यवस्था को समाप्त करने की मांग को लेकर मंगलवार को गांधी पार्क में धरना दिया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। डीडीए समाप्ति का जल्द शासनादेश जारी करने की मांग उठाई। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। मंगलवार को धरना स्थल पर समिति के संयोजक व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि जब से प्रदेश सरकार की ओर से डीडीए किया गया है। तबसे संघर्ष समिति लगातार इसका पुरजोर विरोध कर रही है। लगातार प्रदेश सरकार से इस जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि समिति के आंदोलन एवं जनता के भारी दबाव में पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को स्थगित करने की बात तो कहीं लेकिन अभी तक इसकी समाप्ति के शासनादेश को लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं हो सकी है। अन्य वक्ताओं ने जल्द से जल्द डीडीए समाप्ति का शासनादेश जारी करने की मांग उठाई। मांग पूरी नहीं होने पर पूरे पर्वतीय क्षेत्र में सरकार के खिलाफ मोर्चो खोल आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। इस दौरान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, समिति के प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, सचिव दीपांशु पांडे, उपपा की आनंदी वर्मा, एमसी कांडपाल, महेश चंद्र आर्या, ललित मोहन पंत, चंद्रमणि भट्ट, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, एनडी पांडे समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग रहे मौजूद।