तालाब और सरकारी जमीनों पर बने निर्माण कार्यों को किया ध्वस्त
रुद्रपुर। सितारगंज। प्रशासन ने पुलिस बल के साथ तालाब और सरकारी जमीनों पर बने निर्माण कार्यों को ध्वस्त कर दिया। चीकाघाट में सरकारी जमीन पर बनी धार्मिक संरचना भी ध्वस्त कर दी। रविवार को तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी भूपेंद्र सिंह बृजवाल के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ ग्राम बिथा अकबर में तालाब की भूमि पर बने निर्माण को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त किया। राजस्व टीम ने जांच में पाया था कि ग्राम प्रधान ने तालाब की जमीन में निर्माण कराया था। प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से लोगों को अलग कर सामान हटवाकर निर्माण ध्वस्त करा दिया। इधर, भिटौरा में सरकारी जमीन पर बने निर्माण को ध्वस्त कर दिया। ग्राम चीकाघाट में अवैध रूप से निर्मित धार्मिक संरचना को भी दो जेसीबी मशीनों से हटा दिया। रविवार को तहसीलदार व कोतवाल राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौजूद लोगों को हटाने के बाद ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू की। रविवार की सायं तक चारों स्थानों से अतिक्रमण हटा दिया गया।