उत्तरकाशी में पीएमजीएसवाई दफ्तर में प्रदर्शन
उत्तरकाशी। संगमचट्टी-गंगोरी मोटर मार्ग सहित अन्य सड़कों की बदहाली को लेकर अस्सी गंगा घाटी के लोगों ने जिला मुख्यालय के नजदीक स्थित जोशियाड़ा-कंसेण में पीएमजीएसवाई कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर तालाबंदी की। इसके बाद कलक्ट्रेट पहुंचकर ग्रामीणों ने धरने पर बैठ शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को संगमचट्टी क्षेत्र के बड़ी संख्या में ग्रामीण जोशियाड़ा स्थित पीएमजीएसवाई कार्यालय में पहुंचे। दफ्तर में तालाबंदी करते हुए ग्रामीणों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया। उसके बाद जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट परिसर पहुंचे और नारेबाजी कर धरने पर बैठे। इस दौरान ग्रामीणों ने शासन प्रशासन पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए शीघ्र सड़कों की हालत में सुधार लाने की मांग की। ग्रामीणों ने सड़क सुधारीकरण की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। ग्रामीण शिवराम सिंह पंवार, दिग्विजय नेगी आदि ने कहा कि संगमचट्टी-गंगोरी मोटरमार्ग वर्ष 2012-13 में आई भीषण आपदा के दौरान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। तब से लेकर आज तक मोटरमार्ग बदहाल स्थिति में पड़ा। जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों को आवागमन संबंधी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में अन्य सड़कों का भी बुरा हाल है। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व क्षेपंस कमल सिंह रावत, महादेव रावत, उमेद पंवार, बलवीर सिंह, मुकेश सिंह, ममता रावत, प्यारे लाल, दिनेश रावत, संतोष आदि थे।