वेतन न मिलने पर वाहनों को निगम परिसर में खड़ाकर किया प्रदर्शन
हरिद्वार(आरएनएस)। नगर निगम क्षेत्र से कूड़ा उठाकर सराय तक ले जाने वाले आउटसोर्स वाहन चालकों ने चार माह से वेतन न मिलने पर कूड़े से भरे वाहन निगम परिसर में लाकर खड़े कर दिए। चालकों ने कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कहा कि वेतन न मिलने पर बुधवार (आज ) को कूड़ा नहीं उठाया जाएगा। नगर निगम ने वार्डों में लगे कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन में डाले गए कूड़े को सराय स्थित कूड़ा निस्तारण केंद्र तक पहुंचाने के लिए निगम ने 13 ट्रैक्टर ट्राली और तीन जेसीबी को आउअसोर्स पर लिया है। लेकिन चार माह से इन वाहनों को चलाने वाले चालकों को वेतन नहीं मिला है। जिससे नाराज चालक वाहन समेत नगर निगम पहुंच गए।