सीयूईटी को रद्द करने को लेकर किया प्रदर्शन
श्रीनगर गढ़वाल। अल इंडिया डीएसओ छात्र संगठन ने सीयूईटी परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग को लेकर गोला पार्क में प्रदर्शन किया। इस मौके पर पौड़ी जिला कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप रमोला ने एनटीए और केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीयूईटी शिक्षा का केंद्रीयकरण और निजीकरण करने का जरिया मात्र है। यह छात्र विरोधी, शिक्षा विरोधी नीति है। गढ़वाल विश्वविद्यालय की छात्रा प्रतिनिधि मोनिका चौहान ने कहा कि हजार रुपए सीयूईटी की फीस भरने के बाद भी विद्यार्थी परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं और बिना परीक्षा दिए अपने ही गढ़वाल विश्वविद्यालय में प्रवेश न मिलने से वे उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। सीयूईटी से सबसे ज्यादा गरीब बच्चे व छात्राएं प्रभावित हो रही हैं। डीएसओ की अल इंडिया काउंसिल मेंबर रेशमा पंवार ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कि प्रशासन द्वारा उत्तराखंड के भौगोलिक परिस्थितियों को मध्यनजर रखे बिना ही मनमानी ढंग से सीयूईटी को गढ़वाल विश्वविद्यालय में लागू किया गया। जिसके चलते उत्तराखंड के छात्र-छात्राओं को इतनी समस्याएं झेलनी पड़ी। केंद्र सरकार और विश्वविद्यालय का ऐसा तानाशाही पूर्ण रवैया छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। मौके पर हिमानी, मयंक, भानु, राजदीप, प्रीति, शिवानी, बिलाल, अभिनंदन, अजय, हर्ष, अद्वैत आदि शामिल रहे।